अस्पताल के बाहर एक काले रंग की कार आकर तेजी से रुकी और उसमें से दंश घबराया हुआ बहार की तरह आया और सीधे अस्पताल के अंदर चला गया
कुछ समय में वो अनन्या के वार्ड के बाहर पहुचा वहां देखा तो अनन्या की पूरी फैमिली बहार बैठी हुई थी दांश उनको देखकर बिना कुछ सोचे समझे डायरेक्ट अनन्या के वार्ड में घुस गया और इधर जैसे ही अनन्या की फैमिली ने किसी को वार्ड के अंदर घुसते हुए देखा वो भी चौक गए और टर्नट वार्ड के पास पहुंच गए लेकिन वो अंदर जाते थे उसे पहले ही वार्ड का दरवाजा अंदर से लॉक हो चूका था इधर से वो लोग खोलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन दरवाजा नहीं खुल रहा था वो लोग घबरा गए और रोते हुए डॉक्टर को आवाज देने लगेंगे

Show your support

Write a comment ...